देहरादून। Big News Today दुबई स्थित फर्जी शेल कंपनियों के Dubai जरिए 18 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश करते हुवे एसटीएफ ने यूट्यूब वीडियो को लाईक व सबस्क्राइब कर जल्दी पैसे कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा। भारत भर में 392 शिकायतों में भागीदारी के साथ 18 अलग-अलग राज्य पुलिस को तालाश थी। stf uttarakhand

ठगी द्वारा फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से वट्सएप / ई-मेल / दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर स्वयं को विभिन्न नामी-गिरामी कम्पनियों के एचआर बताते हुये टेलीग्राम व यूट्यूब के माध्यम से यू ट्यूब वीडियो लाईक एवं सब्स्क्राईब करने के टास्क नाम पर घर बैठे लाभ कमाने का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है। साइबर क्राईम पुलिस को सूचना मिली थी की सन्नी जैन से वट्सएप के माध्यम से सम्पर्क कर स्वंय को कैरियर बिल्डर कम्पनी के एचआर होना बताकर प्रतिदिन 3-8 हजार रुपये कमाने का लालच देकर जॉब ऑफर कर 2 लिंक भेजकर टेलीग्राम एप डाउनलोड करवाकर व अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोडकर पीड़ित का मोबाईल हैक कर लिया और पीड़ित के खाते से 14लाख18हजार127 रुपए ठग लिए।
बाबा केदारनाथ की केदारपुरी में जय श्री राम के नारों से हुआ मुख्यमंत्री योगी का स्वागत
कई राज्यों की पुलिस को थी अपराधी की तलाश
पकड़े गए साइबर अपराधी से पूछताछ में साइबर क्राइम पुलिस के सामने18 करोड़ का घोटाला सामने आया है। साथ ही गिरफ्तार आरोपी की तलाश आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, हिमाचल, केरल, ओडिशा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हरियाणा, छत्तीसगढ़ आदि राज्य में चल रही थी उत्तराखंड सेंट अपने साइबर अपराधी की जानकारी कई राज्य की पुलिस को दी।
एसबीआई अग्रवाल के आदेशों के चलते साइबर क्राइम पुलिस ने धोखाधड़ी के इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए साइबर अपराधी हरमीत सिंह बेदी पुत्र बलजीत सिंह बेदी निवासी चण्डीगढ़ रोड थाना लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधी के कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाईल फोन मय सिम कार्ड, 1 अदद मैक बुक एयर, 1 यस बैंक का चैक व एक मोहर बरामद किये गये ।
पीटूपी क्रिप्टो ट्रेडिंग में लगता था पैसा
साइबर क्राइम पुलिस की पकड़ में आया साइबर अपराधी हरमीत बेदी पीटूपी क्रिप्टो ट्रेडिंग घोटाला पुलिस जांच के दायरे में आ गया है। नामी गिरामी कम्पनियों की फर्जी वैबसाईट बनाकर आम जनता से वट्सएप / ई-मेल / दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर स्वयं को विभिन्न नामी-गिरामी कम्पनियों के एचआर / कर्मचारी प्रतिदिन 3-8 हजार रुपये कमाने का प्रलोभन देकर जॉब ऑफर कर लिंक भेजकर टेलीग्राम एप डाउनलोड करवाकर व अपने टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ना।
तत्पशचात विभिन्न यू ट्यूब वीडियो लाईक एवं सब्स्क्राईब करने के टास्क देते है तथा उसमें निवेश कर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी से भिन्न-भिन्न लेन देन के माध्यम से धनराशि प्राप्त करते है व धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है । अभियुक्तगणो द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम, आईडी कार्ड तथा फर्जी खातों का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है । आरोपी ने लोगों से दोस्ती करता था और फर्जी अकाउंट खोलता था। पीटूपी क्रिप्टो ट्रेडिंग में विवादित पैसा भी लगाया।