Minister Saurabh Bahuguna Satpal Maharaj PremChand Agarwal

Big News Today : सड़कों पर निराश्रित घूमने वाले गोवंश को मिलेगा घर, मंत्री समूह की हाई लेवल कमेटी

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। Big News Today निराश्रित गौवंश के संरक्षण के उपायों को खोजने वाली मंत्री समूह की हाई लेवल कमेटी की बैठक में सड़कों पर निराश्रित घूमने वाले गोवंश के संरक्षण के उपायों पर गंभीर मंथन किया गया है। कमेटी ने इस बात पर एकमत जाहिर किया है कि राज्य में आवश्यकतानुसार गौशालाओं का निर्माण किया जाए, जिसमें इन सड़कों पर घूमने वाले गोवंश को रखा जाएगा।

हाई लेवल मंत्री समूह की बैठक में शामिल पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज, शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचन्द्र अग्रवाल एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा राज्य में निराश्रित पशुओं हेतु गौशाला शरणालय-कांजी हाउस की स्थापना व संचालन के सम्बन्ध में बैठक में शामिल हुए।

पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज Minister Satpal Maharaj ने कहा कि गौवंश की रक्षा तथा निराश्रित गौवंश को सुरक्षित आश्रय प्रदान करने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं इन सुझावों पर अमल करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर घुमने वाली गायों को चिन्हित कर गौ-सदनों में रखा जायेगा तथा जिन स्थानों पर गौशालाएं नहीं बनीं हैं उन स्थानों पर भी निराश्रित गौवंश के संरक्षण हेतु गौशालाओं का निर्माण युद्धस्तर पर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गौवंश की रक्षा करना हमारे लिए सेवा का कार्य है इसके लिए हम सबको आगे बढ़कर प्रयास करने होंगे।

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल Minister Premchand Agarwal ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है तथा हमारी संस्कृति में गौ, गंगा, गणेश तथा गायत्री का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि गौवंश की क्षति की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं जिसमें निराश्रित गौवंश को गौ सदनों तक लाना एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को गौ सदनों के निर्माण हेतु जमीन के चिन्हीकरण की जिम्मेदारी दी गई है जहां पर निराश्रित गौवंश के लिए गौशालाओं का निर्माण किया जायेगा।

Photo: Minister Saurabh Bahuguna Satpal Maharaj Premchand Aggarwal

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गौ सदनों में गोवंश की समुचित देखरेख के लिए पशु चिकित्सकों को नियमित रूप से निगरानी करते रहें। उन्होंने जिलाधिकारियों से अपेक्षा की कि गौवंश के संरक्षण हेतु अन्य मदों से भी धनराशि का आवंटन करें तथा विधायकों से भी अपेक्षा की कि गौवंश के संरक्षण हेतु विधायक निधि से सहयोग करें।

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि राज्य में लगभग 17.5 हजार निराश्रित गौवंश के संरक्षण के लिए आज पहली बार तीन कैबिनेट मंत्रियों की हाई लेवल कमेटी की पहली बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि आगामी 06 माह में निराश्रित गौवंश के संरक्षण के लिए गौशालाओं के निर्माण तथा उनकी क्षति को रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किये जायेंगे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने निराश्रित गौवंश को संरक्षण प्रदान करने की पहल की है। इस अवसर पर सचिव, पशुपालन, बीवीआरसी पुरुषोत्तम तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।