देहरादून ( Big News Today ) जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में तहसील डोईवाला के टोंगियो ग्राम को राजस्व ग्राम बनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई Doiwala Tongiyo revenue village। जिलाधिकारी ने विकासखण्ड खण्ड डोईवाला के टोंगिया ग्राम को राजस्व ग्राम बनाये जाने के लिए गठित उपखण्ड स्तरीय समिति को विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा राजस्व विभाग की टीमों का गांव में सर्वे कर रिपोर्ट समिति के सम्मुख रखने के निर्देश दिए।
तहसील डोईवाला अन्तर्गत टोंगियों गाँव-ग्राम सत्तीवाला, दलीप नगर, बालकुवारी एवं चांडी को राजस्व ग्राम बनाये जाने के सम्बन्ध में उप खण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति तहसील डोईवाला की ओर से प्रस्ताव दिया गया है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं समिति के सदस्यों को समन्वय करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिंह,सहायक समाज कल्याण अधिकारी डोईवाला महेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य मंगरोली, समिति के सदस्य गीताराम तोमर, जिला पंचायत सदस्य उदपाल्टा, बबीता चौहान, जिला पंचायत सदस्य अस्थल बीर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।