मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के लिए खेल मैदान में चयन प्रक्रिया

Dehradun Delhi Uttarakhand


 गोपेश्वर (चमोली)। मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के लिए खेल मैदान गोपेश्वर में चयन प्रक्रिया गतिमान है। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने प्रतिभागी बालक एवं बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया तथा निर्णायकों से चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाने हेतु निर्देशित किया।

 07 अगस्त एवं 08 अगस्त को विकासखंड दशोली, नन्दानगर, जोशीमठ तथा नगर पालिका जोशीमठ की चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, जिसमें आज कुल 125 बालक एवं 105 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा 600 मी0 दौड़, 30 मी0 फ्लाइंग स्टार्ट, 6×10 शटल रन, मेडिसिन बॉल थ्रो, फारवर्ड बैण्ड रीच और स्टैडिंग ब्राड जम्प में प्रतिभागियों द्वारा अर्जित किये गये अंकों के आधार पर छात्रवृत्ति स्वीकृत करने के लिए चयनित किया जायेगा। योजना के अन्तर्गत जनपद के 08 से 14 वर्ष के कुल 150 बालक एवं 150 बालिकाओं को 1500.00 (एक हजार पांच सौ) प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी।