देहरादून। Big News Today उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।आम जीवन प्रभावित होने के साथ ही कारोबार, रोजगार और अन्य सभी जरूरी सेवाओं पर असर पड़ा है। प्रदेश में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएं भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना ,जलभराव, सड़क मार्ग बंद आदि जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना को मध्य नजर रखते हुए इस प्रकार की संभावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के नजरिए से 14 एवं 15 जुलाई को प्रदेश के सभी विद्यालयों कक्षा 1 से 12 तक निजी एवं सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों ,कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किए जाने का निर्णय शासन ने लिया है। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के अपर अपर सचिव सविन बंसल ने आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 22 (एच) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 14 एवं 15 जुलाई को राज्य के सभी विद्यालय (निजी एवं सरकारी) कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ तथा आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए अवकाश घोषित किया गया है

16 को रविवार और 17 को हरेला पर्व पर भी स्कूलों में रहेगा अवकाश
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार अतिवृष्टि को देखते हुए शासन ने 14 एवं 15 जुलाई को सभी निजी एवं सरकारी
विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है ।वही 16 एवं 17 जुलाई को भी निजी एवं सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे। 16 जुलाई को रविवार होने के कारण विद्यालय बंद रहेंगे जबकि 17 जुलाई को प्रदेश के लोक पर्व हरेला पर अवकाश रहेगा । इस तरह से प्रदेश भर में 14 से 17 जुलाई तक कक्षा 1 से 12 तक सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रो में अवकाश रहेगा।