देहरादून (Big News Today) बन्नू ग्राउंड, रेसकोर्स देहरादून में 5 दिवसीय ‘9 वर्ष उत्कर्ष के’ विकास और संस्कृति का महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से चल रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न लोक कलाकारों तथा गायकों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रही है। इसी के तहत आज कार्यक्रम में इंडियन आइडल के विजेता रहे एवं मशहूर गायक पवनदीप राजन अपनी आवाज का जलवा बिखेरेंग। शाम 7 बजे से शुरू होने जा रही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पवनदीप राजन एवं अन्य मशहूर लोक गायक शिरकत करने वाले हैं।
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि 9 वर्ष उत्कर्ष के समारोह के दौरान 3 जून तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को समर्पित सांस्कृतिक एवं संगीत की शाम का आयोजन किया जा रहा है।

