देहरादून (Big News Today) कर्नाटक विधानसभा चुनावों के मिल रहे नतीजों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मत प्रतिशत से परिणाम नहीं बदलते हैं। सीएम धामी ने कर्नाटक चुनाव के जनता के सामने आ रहे आंकड़ों पर कहा है कि भारत विश्व की बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली रही है, जनता काम, जनता का विश्वास सर्वोपरि होता है। धामी ने कहा कि कर्नाटक में मत प्रतिशत देखकर कहा जा सकता है कि “जनता का विश्वास अभी भी हमारे साथ है। मत प्रतिशत से परिणाम नहीं बदलते हैं, जो भी जीत रहे हैं उनको मैं बधाई देता हूँ।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरप्रदेश में निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत पर भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। सीएम धामी ने कहा है कि यूपी के निकाय चुनावों में बीजेपी को प्रचंड विजय मिल रही है। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व जनता ने एक तरफा जीत बीजेपी को दी है, उसके लिए भी बधाई एवं शुभकामनाएं ।

