कर्नाटक चुनाव-जय बजरंग बली और कांग्रेस मुख्यालय में बीजेपी की बुद्धि-शुद्धि के लिए हनुमान चालीसा

Dehradun Delhi Karnataka Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) उत्तराखंड प्रदेश में कॉंग्रेस ने बीजेपी सरकारों के लिए बुद्धि-शुद्धि हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजन के दौरान भगवान बजरंग बली की पूजा की और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा सरकारें केवल जनता को गुमराह करने, मंहगाई, भ्रष्टाचार व बरोजगारी को बढ़ावा देने, गरीब, मजदूर, किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों का उत्पीड़न करने तथा लोगों की भावनायें भड़काकर देश का साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास कर सत्ता हांसिल करना चाहती है, जिसका कांग्रेस पार्टी जबरदस्त विरोध करेगी।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मीडिया कर्मियों से आयोजन के संदर्भ में औपचारिक्त जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बजरंग दल की तुलना बजरंगबली से की है, ये बहुत ही शर्मनाक है। माहरा ने कहा कि कांग्रेस का कोई अनुवांशिक संगठन भी होगा तो ज़ाहिर है कि कांग्रेस का सपोर्ट करता है लेकिन हम किसी संगठन को वोट लेने के लिए धर्म से नहीं जोड़ते। कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने कहा कि बजरंग दल के लोगों ने लाठी, डंडे और सरिए लेकर जिस प्रकार कांग्रेस भवन पर हंगामा किया उससे उनकी सारी हकीकत सामने आ जाती है। लेकिन ऐसे हंगामा करने वाले संगठन की भगवान बजरंग बली से तुलना करके प्रधानमंत्री ने भगवान का अपमान किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सनातन धर्म किसी के बाप की बपौती नहीं है। हमने आज कांग्रेस भवन में बजरंगबली की पूजा करते हुए हनुमान चालीसा पढ़ा और ये जताने के लिए पढ़ा कि हम सब भी सनातनी हिन्दू हैं लेकिन धर्म का दिखावा नहीं करते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में कोई हिन्दू है तो वो सनातन धर्म के हिसाब से पूजा पाठ करता है, कोई मुसलमान है तो अपने धर्म को मानता है, कोई जैन है तो अपने धर्म को मानता है, और कोई सिख है तो अपने गुरुग्रन्थ साहिब और गुरुओं को मानता है लेकिन हम धार्मिक क्रियाकलापों का दिखावा नहीं करते हैं।

बुद्धि-शुद्धि एवं हनुमान चालीसा पाठ के अवसर पर पूर्व मंत्री नवप्रभात, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महामंत्री मनीष नागपाल, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, राजेश चमोली, शिवा वर्मा, पार्षद उर्मिला थापा, आशा मनोरमा डोबरियाल, पूनम कण्डारी, अभिषेक तिवाडी, अनिल नेगी, सूरज क्षेत्री, मनमोहन शर्मा, आरूशी सुन्दिरियाल, साधना, अनुराधा, अर्जुन सोनकर, राजेश पुण्डीर, विकास ठाकुर, संजय भारतीय, शिवानी थपलियाल आदि सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे।

मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी का बयान:

कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के घटक दल होने के नाते बजरंग दल यदि कांग्रेस के अस्तित्व को समाप्त करने की बात कर रहा है तो यह उसका बचकानापन है। उन्होंने कहा की कल जो कृत्य बजरंगदल ने किया है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धामी सरकार यह सुनिश्चित करें इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो और बजरंग दल के इस कुकृत्य की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है।

गरिमा ने सवाल उठाते बुरे कहा है कि ये बजरंग दल वाले जिस वक्त प्रेमचंद अग्रवाल सड़क पर कानून हाथ पर ले रहे थे तब कहां थे ? जिस वक्त जोशीमठ भू धंसाव की वजह से लोग परेशान थे तब उनकी मदद के लिए बजरंग दल वालों ने कितना हाथ बढ़ाया? गरिमा ने ये भी पूछा कि जिस वक्त अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त महिला पहलवान सड़क पर अपने मान सम्मान और अधिकार की लड़ाई लड़ रही हैं यह बजरंग दल वाले क्या कर रहे हैं? बृजभूषण की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने क्या किया? साथ ही सवाल उठाया कि केदारनाथ बद्रीनाथ में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है उस वक्त यह हिंदू धर्म के तथाकथित झंडा वरदार यात्रियों के लिए क्या कर रहे हैं?