अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, पुलिस की मौजूदगी में हत्यारों ने किया हमला, सीएम योगी ने बुलाई अफसरों की रात्रि में ही मीटिंग

Bijnor Lucknow Moradabad Uttar Pradesh Uttarakhand


अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। माफिया अतिक अहमद और अशरफ़ को तीन युवकों ने दोनों पर नजदीक से गोलियां चलाई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। तीनों हमलावरों ने भरी पुलिस कस्टडी के बीच में गोली मारकर की अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या।

-अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता बेगम घटनास्थल पर पहुंची
-सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व प्रशासन के‌ टॉप अफसरों को तलब किया
-सरकार ने सभी जिलों को कड़ी सतर्कता बरतने को कहा। डीजीपी यूपी राजकुमार विश्वकर्मा ने दिये निर्देश। प्रयागराज पुलिस का कोई भी अधिकारी इस घटना पर नहीं देगा बया
सीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग जारी,DGP आर के विश्वकर्मा,स्पेशल DG क़ानून व्यस्था प्रशांत कुमार,प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं अन्य अफ़सर मौजूद।