जल संस्थान की उत्तर शाखा की अधिशासी अभियंता मोनिका वर्मा की स्वार्थ सिद्धि के लिए छवि धूमिल करने का लगाया आरोप, शाखा के अभियंताओं-कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता को बताया व्यवहार कुशल एवं ईमानदार अफसर

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) उत्तराखंड जल संस्थान के उत्तर शाखा दिलाराम चौक के अभियंताओं एवं कर्मचारियों ने आम बैठक करके अधिशासी अभियंता मोनिका वर्मा की कार्यशैली पर आरोप लगाने के प्रयासों पर नाराजगी जताई है। बैठक में आम सहमति से जल संस्थान की उत्तर शाखा के अभियंताओं एवं कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए उन मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें एक फील्ड एवं तकनीकी कर्मचारियों की विज्ञप्ति के हवाले से अधिशासी अभियंता के व्यवहार एवं कार्यप्रणाली को लेकर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा है अधिशासी अभियंता की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

बता दें कि जल संस्थान के कुछ अन्य अधिशासी अभियंताओं के साथ ही दिलाराम चौक स्थित उत्तर शाखा की अधिशासी अभियंता मोनिका वर्मा का तबादला हाल ही में हल्द्वानी किया गया है। उनके तबादले से जुड़ी खबर में विभाग के फील्ड तकनीकी कर्मचारियों द्वारा विज्ञप्ति जारी करके हर्ष व्यक्त करने और अधिशासी अभियंता की कार्यशैली को गलत बताया गया है। इस प्रकार की विज्ञप्ति को लेकर शुक्रवार को उत्तर शाखा के अभियंताओं एवं कर्मचारियों ने बैठक करके विज्ञप्ति की आलोचना की है।

 उत्तराखंड जल संस्थान दिलाराम चौक उत्तर शाखा के अभियंता एवं कर्मचारियों ने शुक्रवार को बैठक करके अधिशासी अभियंता मोनिका वर्मा की कार्यशैली पर लगाए पर चर्चा की। शाखा के अभियंताओं एवं कर्मचारियों द्वारा बैठक में अधिशासी अभियंता मोनिका वर्मा को व्यवहार कुशल, ईमानदार छवि और प्रगतिशील कार्यप्रणाली वाला अधिकारी बताया। उन्होंने प्रकाशित विज्ञप्ति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति विशेष द्वारा स्वयं के स्वार्थ सिद्ध करने के लिए अधिशासी अभियंता की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है, जिसकी संपूर्ण उत्तर शाखा के अभियंता व कर्मचारी कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हैं।

बैठक में शामिल कर्मचारियों एवं अभियंताओं में इं.बीएस नेगी, इं.विनीत रावत, इं.अभय भंडारी, इं.नवीन कुमार, इं.रोबिन सैनी, इं.मोनिका बिष्ट, इं.गरिमा शर्मा, इं.प्रीतम चंद रमोला, इं.अनिल वैद्य सहित लेखाकार संदीप जोशी, सुमित पंवार एवं नंदलाल जोशी, गुड्डी भंडारी, रेनू शर्मा, प्रियंका, राजेश कुमार, विक्रम सिंह रावत, घनश्याम रवि, रजनी रावत, अजय कुमार, दीपक डबराल, राहुल, प्रताप सिंह, संदीप जोशी, सुमित कुमार आदि सहित कई अन्य कर्मचारी भी शामिल हुए।