देहरादून (Big News Today) अफसरशाही कहीं की भी हो लेकिन वो अपने रसूख और एटीट्यूड के लिए जानी जाती है। जिला कलेक्टर बन गए तो फिर कई अफसरों के धरती पर पैर नहीं टिकते हैं। लेकिंन कुछ अफसर ऐसे भी होते हैं जिनको अफसरी का अहंकार और एटीट्यूट जनता के बीच मे जाकर नहीं रहता है।

ऐसा ही देखने को मिला रेंजर्स ग्राऊंड में होने वाले धामी सरकार पार्ट-2 के एक वर्ष पूरे होने के समारोह में । जब डीएम यानी जिला कलेक्टर सोनिका और सीडीओ यानी मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान समारोह के पंडाल में जनता के बीच सबसे पीछे जाकर बैठीं। और वहीं से समारोह को देखती रहीं।

डीएम और सीडीओ को पहचानकर कई महिलाओं ने सेल्फी भी ली। सामने मंच पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समारोह के प्रारंभ में नवरात्र के अवसर पर कन्या पूजन कर रहे थे और समारोह चल रहा था।

यूं तो जिला मुख्यालय में जब कोई इस प्रकार का बड़ा समारोह होता है तो उसकी सारी व्यवस्था संभालने का जिम्मा डीएम और एसएसपी का ही होता है। ऐसे में मुख्यमंत्री जिस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खुद मौजूद हों तो उसका महत्व आसानी से समझा जा सकता है। ऐसे में डीएम सोनिका और सीडीओ झरना कमठान जनता के बीच बैठकर कार्यक्रम पर नजर रखी।