“अप्रैल-मई तक हर हाल में चुनाव होने की उम्मीद है, विजय ही एकमात्र लक्ष्य”: अजयवीर सिंह पप्पू

Uttar Pradesh Uttarakhand


कांठ/मुरादाबाद (Big News Today) रिपोर्ट: कलीम अंसारी

कांठ नगर पंचयतके पूर्व चैयरमेन बाबू अजयवीर सिंह ‘पप्पू’ का कहना है कि अप्रैल-मई तक हर हाल में चुनाव होने की संभावना है उसी को ध्यान में रखकर चुनाव की तैयारी है। अपने बेबाक और स्पष्ट अंदाज़ मे बोले कि जीत हासिल करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य होता है, अधिक सोचने में समय व्यर्थ नहीं करते हैं त्वरित निर्णय लेना हमारी वर्षों की आदत है।

बिग न्यूज टुडे से बात करते हुए पूर्व चेयरमैन बाबू अजयवीर सिंह ने कहा कि हम गरीबों, मजदूरों और असहायों के मन की टीस को बखूबी समझते हैं। हमें ईश्वर ने जिस लायक बनाया है हम सबका सहयोग करते हैं, और यह सिलसिला जीवन पर्यंत जारी रहेगा। बाबू अजयवीर सिंह ने कहा कि यदि बीजेपी टिकट देती है तो हम हार्दिक आभार प्रकट करेंगे, हमारी किसी से भी प्रतिद्वंदिता नहीं है, हम तो प्यार बांटते हैं ये सभी जानते और मानते हैं।

Photo: बाबू अजय वीर सिंह ‘पप्पू’ एवं श्रीमती प्रीती चौहान

निवर्तमान चेयरमैन और अपनी पत्नी श्रीमती प्रीती चौहान के बारे में बात करते हुए बाबू अजयवीर पप्पू ने कहा कि उनकी विनम्रता, सरलता, साधुता और सहिष्णुता का व्यवहार ही प्रीती जी को दुबारा नगर पंचायत अध्यक्षा बनाएगी। आगे बोले कि हम जो कहते हैं उसे करके दिखाते हैं, मैं किसी की कमियां नहीं देखता हूँ बल्कि अपनी कमियों को अपने अंदर ढूँढता हूँ। उन्होंने कहा कि वे अपने मन को सदा सेवाभाव से कार्य में लगाये रखते हैं, कहा कि मैंने अपने को कभी दृष्टिकोण हीन नहीं बनने दिया और कभी निराशा को अपने पास नहीँ फटकने दिया।

पूर्व चेयरमैन अजयवीर सिंह पप्पू बोले कि सबका सम्मान-सबका विकास ही हमारा परम कर्तव्य है। सेवा और सहयोग के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं।