Land scam: हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहाँ दम था, मेरी कश्ती वहां डूबी जहाँ पानी कम था, बचपन के दोस्त ने जमीन में पार्टनरशिप के नाम पर हड़पवा दिए 1करोड़ 98 लाख, 6 के ख़िलाफ़ मुकदमा हुआ दर्ज

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

ये घटना कहें या फिर कहानी लेकिन है बहुत सीख और सबक देने वाली दुःखद कहानी। जो बताती है कि अब ज़माना बचपन के दोस्त पर भी ऑंख मूँदकर भरोसा करने का नहीं रहा है। और भूमि या मकान जैसी संपत्ति खरीदने बेचने में तो बिल्कुल भी आंखे मूंदकर भरोसा ना करें। क्योंकि देहरादून में ऐसा मामला सामने आया है कि दोस्ती पर से भी विश्वास उठ जाएगा। और जमीन में पार्टनरशिप बताकर ठगने वाले आरोपी यूपी के गाज़ियाबाद और, बुलंदशहर के हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वादी बृजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय शिशुपाल निवासी C9 डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून द्वारा तहरीर दी कि प्रार्थी के बचपन के मित्र प्रभात शर्मा द्वारा उसकी जान पहचान अपने अन्य साथियों ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, ललित रस्तोगी, सुधीर चौधरी, प्रदीप कुमार, ठाकुर सिंगला से करवा कर मांडूवाला में 7 बीघा भूमि में पार्टनर बनाने के नाम पर 3500000 रुपए लिए तथा उसके पश्चात उसी स्थान पर कुल भूमि 24 बीघा बताने के पश्चात प्रार्थी को कुल भूमि में 50% की पार्टनरशिप देने के नाम पर उक्त 3500000 ₹ सहित कुल 19827000 ₹ रुपए ठग लिए तथा जो भूमि प्रार्थी को पार्टनरशिप हेतु दिखाई गई थी,उक्त भूमि को धीरे-धीरे करके अन्यत्र ही किसी को बेच दिया गया।जिसके पश्चात प्रार्थी द्वारा उक्त सभी से अपने द्वारा दी गई धनराशि को वापस मांगा तो उक्त सभी द्वारा धनराशि वापस करने से इंकार कर दिया तथा साथ ही गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मु0अ0सं0-9/23 धारा-420,406,504,506,120 बी आईपीसी के अंतर्गत पंजीकृत किया गया।जिसकी विवेचना उप निरीक्षक संदीप कुमार द्वारा की जा रही है।

नामजद अभियुक्त गण जिनके विरुद्ध पुलिसने मुकदमा दर्ज किया है।
1- प्रदीप कुमार पुत्र जगबीर सिंह निवासी मकान नंबर 2057 रेलवे रोड थाना सिंह नगर हीरा कॉलोनी सिकंदराबाद बुलंदशहर
2- प्रभात शर्मा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा निवासी 856 शालीमार गार्डन गाजियाबाद
3-ज्ञानेंद्र सिंह चौहान पुत्र पदम सिंह निवासी K8 नीति नगर संजय नगर थाना कोतवाली गाजियाबाद
4-ललित रस्तोगी पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी लेन नंबर F8 कृष्णा नगर कल्याणपुरी दिल्ली
5-सुधीर कुमार पुत्र जगबीर सिंह निवासी मकान नंबर 2057 रेलवे रोड थाना सिंह नगर हीरा कॉलोनी सिकंदराबाद बुलंदशहर
6-ठाकुर सिंगला पुत्र नामालूम निवासी प्रेम नगर देहरादून