देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: आईएसबीटी से सहस्त्रधारा के बीच अब पांच और इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के तहत पांच नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही चार जगह चार स्मार्ट टॉयलेट की भी शुरुआत की। बृहस्पतिवार को परेड ग्राउंड से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, स्मार्ट सिटी की सीईओ एवं जिलाधिकारी सोनिका, मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा मंडल अध्यक्ष, राजपुर रोड विशाल गुप्ता ने पांच इलेक्ट्रिक बसों को रवाना किया।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत पांच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आईएसबीटी से सहस्त्रधारा रूट पर किया जाएगा। बसें देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड और ईबे ट्रास कंपनी के बीच अनुबंध के तहत चलेंगी। देहरादून में अब 20 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा तैयार हो गया है। कुल 21 किमी के रूट पर 35 बस जगह बस रुकेगी। इसका न्यूनतम किराया 10 रुपए है। आईएसबीटी से सेलाकुई, रायपुर और एयरपोर्ट रूट पर संचालित हो रहीं 15 बसों के माध्यम से अब तक 98 हजार 474 यात्रियों को सुविधा मिली है। इससे एक करोड़ 91 लाख रुपये का राजस्व मिला है।