माँ बनी जानवर: आशिक के साथ रहने के लिए अपने 6 महीने के बेटे को फिंकवा दिया नाले में

Dehradun Uttar Pradesh Uttarakhand


बिग न्यूज़ टूडे: बिजनौर जिले के नगीना में बुधवार रात छह माह के बच्चे का शव नाले में मिलने के मामले में सनसनीखेज राजफाश हुआ है। बच्चे को उसकी मां ने बच्ची से जिंदा नाले में फिकवाया था। महिला ने जुर्म कबूल कर लिया है।
वह प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, इसलिए वह बच्चे से छुटकारा पाना चाहती थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह पता चला है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। नगर के मोहल्ला लोहारी सराय में आसिफ का परिवार रहता है। आसिफ सऊदी में काम करता है, जबकि उसकी पत्नी परिवार के साथ नगीना में ही रहती है।
आसिफ का छह माह का एक पुत्र अरहान था, जिसकी देखभाल के लिए आसिफ की पत्नी खुदशीय ताजीम उर्फ अफशा अपने मायके उमरी कलां, थाना कांठ जिला मुरादाबाद से दस वर्षीय एक बच्ची को एक सप्ताह पूर्व नगीना लाई थी।
बुधवार रात सुमैया अरहान को लेकर मोहल्ले में खेल रही थी। कुछ देर बाद उसने बताया कि अरहान को बाइक सवार दो युवक लेकर फरार हो गए। सूचना पर सीओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। बच्चे की तलाश शुरू हुई तो वह कुछ देर बाद ही नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो 10 वर्षीय बच्ची बच्चे को नाले में फेंकती हुई नजर आई।
पुलिस ने बच्ची से पूछताछ की तो उसने बताया कि आशिफा के कहने पर ही बच्चे को फेंका था। बच्चे की मां अफशा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार कर लिया। वहीं सीओ सुमित शुक्ला ने बताया है कि वह मायके में एक युवक से प्रेम करती है। उसके साथ जाना चाहती थी। इस वजह से उसने बच्चे की हत्या की योजना बनाई। बच्ची को बहला-फुसलाकर नाले में फिंकवा दिया। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।