मौसम विभाग ने दी चेतावनी येलो अलर्ट जारी, इन जिलों में भारी बारिश की आशंका

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से प्रदेश में बदरा जमकर बरस रहे हैं. एक बार फिर से उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कई स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश होने की आशंका है.

उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. खासकर देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बारिश की हो सकती है. साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ सकती है.