देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड में 3 आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव करते हुए शासन ने बुधवार को इसके आदेश जारी किये हैं. शासन की तरफ से आईएएस शैलेश बगोली को सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. उनके पास पहले से ही सचिव मुख्यमंत्री कार्मिक एवं सतर्कता के साथ ही कृषि की जिम्मेदारी भी है.
आईएएस दिलीप जावलकर को सचिव निर्वाचन की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा दिलीप जावलकर पहले ही वित्त और नागरिक उड्डयन के सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं. आईएएस सौजन्या से उनकी सभी जिम्मेदारियां वापस ले ली गई हैं. दरअसल आईएएस सौजन्या प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं. शासन से सौजन्या रिलीव हो चुकी हैं. वे एलबीएस अकादमी में प्रतिनियुक्ति पर रहेंगी.
इन अधिकारियों के हुए तबादले…..
आईएएस शैलेश बगोली को बनाया गया सचिव प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी।
आईएएस दिलीप जावलकर को बनाया गया सचिव निर्वाचन और मुख्य निर्वाचन अधिकारी।
आईएएस सौजन्या से हटाया गया वित्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सूचना प्रौद्योगिकी का चार्ज।


