
देहरादून (Big News Today)
माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आज रविवार की संध्याकाल में विगत वर्षो की भांति माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में माता वैष्णो देवी का विशेष तिरंगा श्रृंगार किया गया, भारत विकसित राष्ट्र बने और सम्पूर्ण विश्व का नेतृत्व करे यह प्रार्थना की गई।

मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान का आहवान किया, बडी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

एडवोकेट तनुज जोशी, हेमा उप्रेती,हर्षपति रयाल, गणेश बिजलवान, मयंक जोशी, संध्या सनवाल, हर्षिता जोशी, वैभव जोशी, तमन्ना उप्रेती आदि मौजूद रहे, कल मंदिर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।

