आज़ादी का अमृत महोत्सव में तीन रंगों की रोशनी से जगमगाये सरकारी भवन, जल संस्थान से लेकर के.वि. एवं लेखा परीक्षा विभाग तक में जगमग हुई बिल्डिंग

Uttarakhand


फोटो: उत्तराखंड जल संस्थान के जलभवन

देहरादून (Big News Today)

आज़ादी के अमृत महोत्सव में आज से सरकारी भवन भी जगमगाने लगे हैं। सरकारी भवनों को राष्ट्रध्वज वाले तीन रंगों की रोशनी से सजाया गया है।

फोटो: केंद्रीय विद्यालय (itbp) का भवन दून

शाम होते ही तमाम सरकारी भवन तिरंगे की लाइटिंग में जगमग होने लगे।

फोटो: केंद्रीय विद्यालय (itbp) का भवन

कई सरकारी विभागों की आवासीय कॉलोनी भी जगमग हो रहीं हैं।

फोटो: भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग का भवन

इनमें राज्य सरकार के विभागों के भवन शामिल हैं तो केंद्र सरकार के विभागों और आवासीय कॉलोनी के भवन में शामिल हैं।

फोटो2: भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग का भवन

देखिये तस्वीरों में कि कितनी मनोहारी और आकर्षक रोशनी की गई है सरकारी भवनों में।