देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री जोशी ने अधिकारियों से हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाएं राष्ट्रीय ध्वज बना रही हैं, जो राष्ट्र भक्ति के साथ उन्हें आय का साधन दे रही है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियानमें स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी प्रमुख सहभागिता निभाई जा रही है. अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक लगाने और झंडे को उतारने की उचित प्रकार से व्यवस्था करने को कहा है. एक साल से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. तिरंगा हमारी आन बान और सम्मान का प्रतीक है. इस तिरंगे के सम्मान में कोई कमी ना हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

