
देहरादून (Big News Today)

भाई-बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर बधाई दी और लंबी उम्र की कामना की, भाई ने भी बहन को उपहार और शगुन देकर हमेशा सुरक्षित, स्वस्थ और सुखी रहने की कामना की। रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहन के ऐसे अनमोल रिश्ते को बांधने की भावनाओं की डोर का पर्व है जिसकी डोरी में ये प्यार हमेशा हमेशा बंधा रहता है। इस भावनाओं के बंधन में सगे और मुँहबोले भाई-बहन सभी बन्ध जाते हैं, उनमें धर्म-मजहब का बंधन भी मिट जाता है। एक तरफ भाई सार्थक और अरमान सक्सेना को बहन संस्कृति, आफिया और अदीना ने राखी बांधी तो दूसरी तरफ बहन पायल ने अपने भाई आलम को भी राखी बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना की। प्रदेशभर में रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के इसी प्यार और विश्वास के साथ मनाया गया।

रक्षाबंधन पर सुबह से ही मिठाई की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। बहनों के लिए पुष्कर धामी सरकार ने बसों में यात्रा निःशुल्क की थी। इसबार रक्षाबंधन पर भद्राकाल को लेकर भी शुभ महूर्त को लेकर असमंजस की स्थिति बनी लेकिन सभी ने शुभमहूर्त की जानकारी करने के पश्चात रक्षाबंधन का पर्व मनाया।