

देहरादून (Big News Today)
उत्तराखंड में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का प्रतिदिन आंकड़ा बढ़ रहा है । एक दिन में मंगलवार यानी 2 अगस्त को 346 मरीजों की कोरोना की पॉज़िटिव रिपोर्ट आई है। और कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक ऋषिकेश एम्स में, एक श्रीमहंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में और एक मरीज़ का सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल हल्द्वानी में इलाज चल रहा था।
सड़कों पर भीड़ है, बाजारों में खचाखच भीड़ है, धरने प्रदर्शन, कार्यक्रम, फंक्शन, अस्पताल, होटल, स्टेशन, सब जगह भीड़ है, कैसे तो सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन होगी और कौन मास्क लगाए हुए है ना ही इसकी किसी को परवाह है। ऐसा ही हाल इन दिनों देखने को सब जगह मिल रहा है। ऐसा लगता है जैसे अब कोरोना को लेकर किसी को कोई फिक्र है ही नहीं। बहरहाल , 2 अगस्त को 346 कोरोना पॉज़िटिव केस मिले हैं। इनमें देहरादून में 188, हरिद्वार में 53 और नैनीताल में 40 मरीज़ पाए गए हैं। अबतक वर्तमान में प्रदेशभर में 1925 कोरोना के पॉज़िटिव मरीज़ अपना इलाज करा रहे हैं। एक महीने पहले 1जुलाई को एक दिन में 40 कोरोना के मरीज़ पाए गए थे। यानी एक महीने में प्रतिदिन 40 से बढ़कर 346 मरीज़ पॉजिटिव आने तक आंकड़ा पहुंच गया है।
कोरोना से बचाव को लेकर फिलहाल कोई नई गाइडलाइन्स शासन या सरकार की तरफ से प्राप्त नहीं हुईं हैं। तबतक सेनेटाइजर का इस्तेमाल करिए, अच्छे से साबुन से हाथ धोइये, मास्क लगाइए और एक दूसरे से उचित सामाजिक शारीरिक दूरी बनाकर रखिये।