
देहरादून ( Big News Today)

बुधवार को अखिलेश पुत्र रुप्सा थाना रुद्रप्रयाग ने थाना नेहरूकालोनी पर आकर तहरीर दी कि बुधवार को सुबह करीब 8.30 बजे वह माजरी माफी से ISBT की तरफ टेम्पो मे जा रहा था तो रास्ते में दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टेंपो में बैठकर शातिर तरीके से उसकी भाभी के पर्स के अंदर से सामान चुरा लिया , इस तरह की गंभीर घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना नेहरूकॉलोनी पर मु0अ0सं0 231/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त के बाबत चोरी की घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्देश निर्गत किए गए, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नेहरूकॉलोनी के प्रवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरूकालोनी द्वारा चोरी की घटना के अनावरण हेतु तत्काल एक पुलिस टीम का गठन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए I पुलिस टीम द्वारा अपने अथक प्रयासों से आस पास के सीसीटीवी कैमरो एवम मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए दिनांक 13-07-2022 को दो अभियुक्तों को चोरी हुई लेडीज घड़ी, 2500 रुपए, के साथ के साथ गिरफ्तार किया गया I अभियुक्त गणों से चोरी सामान बरामद होने पर धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की
नाम पता अभियुक्ता
1.नीतू चौहान पत्नी स्वर्गीय कृष्णा निवासी आगरा चौक हथीन जिला पलवल हरियाणा उम्र 22 वर्ष
- मछला पत्नी लोकेश निवासी उपरोक्त उम्र 24 वर्ष
पुलिस टीम:
1.उप निरीक्षक दीपक द्विवेदी चौकी प्रभारी जोगीवाला
2.महिला कांस्टेबल सुहाती
3.महिला कांस्टेबल ममता सैनी