

देहरादून ( Big News Today)
गढ़वाल मंडल विकास निगम लंबे समय बाद घाटे से निकलकर लाभ में आया है। कर्मचारियों की सैलरी भी समय से मिल रही है, साथ ही अधिकारियों के प्रमोशन हुए तो जीएमवीएन सुपरवाइजर्स एवं प्रबंधक वेल्फेयर एसोसिएशन ने वरिष्ठ प्रबंधकों को क्षेत्रीय प्रबंधक / मुख्य प्रबंधक के पद पर पदोन्नत करने पर जीएमवीएन की प्रबंधक निदेशक स्वाति भदौरिया का आभार प्रकट किया ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ बेंजवाल ने कहा कि वर्तमान में प्रबंधक निदेशक स्वाति भदौरिया के कार्यकाल में निगम के लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण हुआ है , उन्होंने कहा कि जहां सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वर्षों से लंबित देय को भुगतान किया गया , वहीं वर्षों से पदोन्नति की राह देख रहे कर्मचारियों को न्याय मिला है ।
बेंजवाल ने कहा कि वर्तमान प्रबंध निदेशक के कार्यकाल में लम्बे समय से घाटे में चल रहे गढ़वाल मण्डल विकास निगम लिमिटेड की स्तिथि में बहुत बड़ा सुधार हुआ है ।
फलस्वरूप जीएमवीएन इस समय 9.32 करोड़ के मुनाफ़े में आ गया है ।
निगम के कर्मचारियों को जहां वेतन के लिए महीनों प्रतीक्षा करनी पढ़ती थी , वही अब समस्त कर्मचारियों को समय से वेतन दिया जाना अपने आप में निगम के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है ।
इस अवसर पर महासचिव सुशील पंवार ,उपाध्यक्ष ताज़बर सिंह झिंकवाण ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयदीप सिंह ,संरक्षक राकेश सकलानी ने कर्मचारियों को पदोन्नत करने पर प्रबंध निदेशक का आभार व्यक्त करते हुए शेष कर्मचारियों की भी पदोन्नति हेतु माँग की ।