दादी ने पुल से गंगा में मारी जम्प, देखकर युवा भी रह जाएंगे दंग, देखिये विडीओ।

Uttarakhand


हरिद्वार गंगा में दादी की जम्प का वायरल विडीओ, दादी की जम्प को देखकर जवान भी सिहर उठें ऐसी जम्प लगाई दादी ने पुल से गंगा में। दादी की उम्र 70 से 80 के मध्य प्रतीत होती है। हालांकि ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है ।

वीडियो -: वायरल वीडियो

लेकिन जो देख रहा है वो ही दांतों तले उंगली दबा रहा है। विडीओ पर लोग जमकर दादी के हौसले की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये घी का कमाल है। आप भी देखिये युवाओं को अच्छी सेहत और खानपान के साथ ही हिम्मत और हौसले की प्रेरणा देती हुई दादी की ये वीडियो।