यात्रा में घोड़े खच्चरों के विश्राम के लिए बनेंगे टीन शेड- सौरभ बहुगुणा पशुपालन मंत्री

Uttarakhand


देहरादून Report By-: Faizan khan

चार धाम यात्रा में घोड़े खच्चरों की मौत को लेकर सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ का दौरा किया था सौरभ बहुगुणा का कहना है की अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे और काफी बदलाव उसमे हुए भी हैं हम अब गौरीकुंड में 43 लाख रुपए का टीन सेड बनाने जा रहे है जिसमे 15 सौ घोड़े विश्राम कर सकेंगे और जगह हम चिन्हित कर रहे है जहां टीन शेड बनाकर हम उनके विश्राम की व्यवस्था करेंगे अभी यात्रा चल रही अगले यात्रा की शुरुआत में घोड़ों का स्ट्रेस टेस्ट करवाएंगे जिससे पता चल सके कौन सा घोड़ा फिट है कौन सा फिट नही है यात्रा में अस्पतालों को भी हम बेहतर करेंगे और डॉक्टर भी अच्छी मात्रा में हम उपलब्ध कराएंगे!

https://fb.watch/dRpHBj19vs/

सौरभ बहुगुणा पशुपालन मंत्री