उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा द्वारा अग्निशमन एवं राहत बचाव उपकरणों का किया गया डेमो

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा द्वारा फायर स्टेशन देहरादून पर अग्निशमन एवं राहत बचाव उपकरणों का डोमेनस्ट्रेशन आयोजित किया गया, जिसमे विभिन्न फर्मों द्वारा प्रॉक्सिमिटी सूट, वाटर मिस्ट फायर अग्निशामक, फोरसेबल एंट्री टूल किट, आयरन कटर, वुडन कटर, टावर लाइट, रिसेसड बैक फायर मैन शीट आदि उपकरणों के डेमो दिया गया.


डेमो के समय पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला, पुलिस उपमहानिरीक्षक निरु गर्ग, उप निदेशक संदीप राणा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र खाती, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुनील तिवारी मय स्टाफ मौजूद रहें.

उच्च अधिकारीयों द्वारा चारधाम यात्रा, फायर सीजन व आपदा के दर्ष्टिगत समस्त वाहन/मशीन /उपकरणों को सदैव कार्यशील दशा में रखने व अग्नि सुरक्षा के दर्ष्टिगत संवेदनशील संस्थान जैसे हॉस्पिटल, स्कूल/कॉलेज, शॉपिंग मॉल, पेट्रोलियम/गैस डिपो औद्योगिक संस्थानो आदि का फायर रिस्क निरिक्षण/ऑडिट करने हेतु निर्देशित किया गया.