बिग न्यूज़ टूडे: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंच गए हैं. धन शोधन के मामले में को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होना था. ED राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है ईडी दफ्तर से पहले राहुल गांधी कांग्रेस के कार्यालय गए थे. उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी कांग्रेस दफ्तर पहुंची थी. यहां से पार्टी के कई नेताओं के साथ इन्होंने मार्च निकाला था. दरअसल राहुल गांधी ईडी कार्यालय तक जाने के लिए कांग्रेस मुख्यालय से थोड़ी दूर तक पैदल चले. पुलिस ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोक दिया.

