मंगलवार को हुए पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल में , दून के तीन थानों के प्रभारी भी बदले भेजा गया पहाड़ पढ़िए

Uttarakhand


देहरादून Report By-: Faizan khan ( Faizy)

पुलिस विभाग की तबादला नीति के तहत रेंज स्तर पर मंगलवार को बड़े स्तर पर फेरबदल हुए हैं ज़िलों में नियुक्ति की समयावधि पूरी कर चुके क़रीब 1300 कार्मिकों के तबादले किए गए हैं इनमें दरोग़ा हेड कॉन्सटेबल और सिपाही शामिल है।

बात करे देहरादून की तो सबसे ज़्यादा देहरादून से 37 दरोग़ा को पहाड़ भेजा गया गया है ,जिसमें दून के तीन थानेदार भी जद में आए हैं , इनमें क्लेमेंटटाउन थाना प्रभारी दीपक सिंह कठैत को उत्तरकाशी ट्रांसफ़र किया गया है प्रेमनगर थानाध्यक्ष मनोज नैनवाल को चमोली और रायपुर एसओ अमरजीत सिंह को पौड़ी जनपद भेजा गया है इनके रिलीव होने के बाद जल्द ही ज़िले में इन थानों में तैनाती की जाएगी।

देहरादून के बाद दूसरे नम्बर पर हरिद्वार है हरिद्वार से 33 दरोगाओं को पहाड़ भेजा गया है ।