
देहरादून Report By-: Faizy
एसएसपी देहरादून जनमेजय प्रभाकर खंडूरी लगातार चौकी प्रभारियों का फेरबदल कर रहे है आज दूसरी लिस्ट में एसएसपी ने तीन चौकी प्रभारियों की चौकियों में फेरबदल किया है ।
एसआई ना० पुलिस दीपक धारीवाल को चौकी प्रभारी झाझरा से हटाकर चौकी प्रभारी करनपुर की ज़िम्मेदारी दी है ।
एसआई ना० पुलिस संदीप पंवार को करनपुर से झाझरा चौकी का इंचार्ज बनाया है।
एसआई सुमेर सिंह को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी कुठालगेट की ज़िम्मेदारी सौंपी ।

