
देहरादून Big News Today
अवैध खनन के ख़िलाफ़ ज़िले के कई इलाकों में रविवार को देर रात प्रशासन की टीम ने छापा मारते हुए तीन वाहनों को सीज कर दिया । प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफ़िया की भनक लगते ही कई खनन माफ़िया फ़रार हो गए और कई ने खनन से भरे ट्रकों को दूसरी ओर से रवाना कर दिया।

डीएम आर राजेश कुमार के निर्देश पर रविवार को देर रात आशारोहड़ी क्षेत्र में SDM सदर मनीष कुमार और विकास नगर क्षेत्र में SDM विकास नगर का अतिरिक्त चार्ज देख रहे सौरव अस्वाल के नेतृत्व में अवैध खनन करने वालों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू किया गया एसडीएम मनीष कुमार के नेतृत्व में आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर टीम ने तीन वाहनो को सीज किया ।उधर विकासनगर में देर रात छापा मारी जारी रही ।इस दौरान ज़िला खान अधिकारी विरेंद्र सिंह समेत RTO और अन्य अफ़सर मौजूद रहे ।

