सासंद नरेश बंसल ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन व पूजा अर्चना की

Dehradun Uttarakhand


बद्रीनाथ/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। सासंद बंसल बद्री नाथ धाम पहुँचे। बद्रीनाथ धाम पहुँच बंसल ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन व पूजा अर्चना की। उन्होंने भगवान बद्री विशाल से लोक कल्याण की कामना की।


सांसद ने कहा कि यह पवित्र बद्रीनाथ धाम आदिकाल से भारत की सनातन धर्म की आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा की यह धाम विश्व प्रसिद्ध आस्था के केंद्र ही उत्तराखंड को देवभूमि बनाते है। सासंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। बाबा केदार नाथ धाम का पुनर्निर्माण का कार्य पूर्ण होने को है व भगवान बद्री विशाल के बद्रीनाथ धाम का कार्य भी पूरी तेजी से चल रहा है। भारत सहित दुनिया मे सनातन धर्म की साख बढीं है।अयोध्या के बाद बाकी अनकहे सत्य भी उजागर होने को है जिन्हे इतने वर्षो तक नही बाहर आने दिया गया ।


सासंद बंसल ने बद्री नाथ धाम मे चल रहे निर्माण कार्यो का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि दो वर्ष से यात्रा कोरोना के चलते बंद थी अब खुलीं है ,इस वर्ष यात्रा मे अभी से अच्छी भीड़ है जिससे यात्रा रूट पर व्यापार भी बढेगा जो राज्य की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेगा और आर्थिकी को मजबूत करने का काम करेगा। उन्होंने सभी आने वाले श्रद्धालुओं का चार धाम यात्रा पर स्वागत व अभिनन्दन किया है व सभी से निवेदन किया है कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करे जिससे यात्रा सुगम बनी रहे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखंड में सम्मान रूप से तीर्थाटन व पर्यटन के विकास का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर भगवान बद्रीनाथ मंदिर समिति की ओर से उपाध्यक्ष किशोर पंवार जी ने फूल मालाओं से राज्य सभा सांसद नरेश बंसल का स्वागत किया ।