मुख्यमंत्री धामी ने अपने कार्यालय की टीम की गठित, आईएएस अफसरों को दी जिम्मेदारी, देखिए कौन हुआ पावरफुल!

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात सभी अफसरों की जिम्मेदारियाँ विधिवत तय कर दी गई हैं। कौन किस कार्य और महकमों को देखेंगे और कौन किसके लिंक ऑफिसर होंगे ये भी तय कर दिया गया है ।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के दूसरी बार शपथ लेने के बाद आज उनके लिंक अफसर और उनके कामकाजों का बंटवारा किया गया। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कार्यालय एवं अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से समन्वय रखने और IPS के अवस्थापना से जुड़े अहम कार्य सौंपे गए हैं।

विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार को तमाम कार्यों के साथ ही मीडिया से जुड़ी हर ज़िम्मेदारी का भार सौंपा गया है। खेल और युवा कल्याण भी उनको ही सौंपा है। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष को सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम देखेंगे। लोकनिर्माण विभाग,-नागरिक उड्डयन,-ऊर्जा और सिंचाई से जुड़ी फाइलें भी अभिनव कुमार ही देखेंगे ।

नगर विकास-आवास-वित्त और गोपन (मंत्रिपरिषद) से जुड़े समस्त दायित्व और फाइलों का जिम्मा सचिव शैलेश बगौली को दिया गया है। प्रभारी सचिव एसएन पांडे मुख्यमंत्री की घोषणाओं और बैठकों में लिए गए फैसलों के अनुपालन का कार्य करेंगे। कार्मिक-सचिवालय प्रशासन की फाइलों को वही सीएम के सामने पेश करेंगे।

राधा रतूड़ी के लिंक अफसर अभिनव कुमार, अभिनव कुमार के लिंक अफसर मीनाक्षी सुंदरम, -मीनाक्षी सुंदरम के लिंक अफसर शैलेश बगौली होंगे। और शैलेश बगौली के लिंक अफसर एसएन पांडे और एसएन पांडेय के लिंक अफसर शैलेश बगौली होंगे। एक-दूसरे की गैर मौजूदगी में ये अफसर एक-दूसरे का कार्य सम्भालेंगे ।