बिजनौर शहर होगा अब और सुंदर लगेंगे चार चाँद 100 दिन अभियान में पार्क, चौराहों व शहर का होगा सुंदरीकरण

Uttarakhand


बिजनौर Big News Today

बिजनौर। 100 दिन विशेष अभियान के तहत बिजनौर शहर की कायाकल्प होगी। अभियान में शहर की सुंदरता में चार चांद लगेंगे। वजह, नगर पालिका ने शहर के विकास के लिए खाका तैयार कर लिया है। शहर की पुरानी आबादी हो या सीमा विस्तार में आए नई आबादी हो सभी का सुंदरीकरण किया जाएगा। शहर के पार्क, चौराहों, आवश्यकता वाले मार्गों पर डिवाइडर बनाए जाएंगे। शहर की सड़कों पर प्रकाश पथ के लिए लाइटें लगवाई जाएंगी।
शासन के निर्देश पर नगर पालिका बिजनौर की ओर से 100 विशेष अभियान के तहत सुंदरीकरण व अन्य विकास का कार्य आरंभ किया है। पालिका के सीमा विस्तार में 13 पंचायत शामिल हुई हैं। शहर में आए नए क्षेत्र बुखारा, लडापुरा, बकली, बख्शीवाला, रसीदपुर, आदमपुर, तीमरपुर आदि विकास से कोसो दूर रहा है। शहर से सटे होने के बाद भी शहर के विकास से दूर थे। 100 दिन विशेष अभियान में पुराने शहर ही नहीं नई आबादी में विकास के पंख लगेंगे। अधिकारियों का कहना है इस अभियान के तहत शहर के पुराने पार्क इंदिरा पार्क, तालाब, शहर के चौराहे, विशेष स्थल का सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा। शहर में बिजली, पानी के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाएगा। कालोनी व मोहल्लेवार सफाईकर्मी व वाहन लगा दिए गए हैं। इसके अलावा भी सफाई कर्मियों की एक मोबाइल टीम बनाई जाएगी, तो सूचना पर पहुंचकर साफ-सफाई करें। ताकि बिजनौर शहर स्वच्छ शहर बने।

चौराहों का सुंदरीकरण, डिजिटल लाइटें लगेंगी
विशेष अभियान के तहत शहर में चौराहों के सुंदरीकरण को प्राथमिकता पर लिया जाएगा। चौराहों पर डिजिटल लाइटें, डिजिटल संकेतिक बोर्ड, रंगाई, पुताई, फूलों के गमले आदि लगाएं जाएंगे। अन्य जिलों से शहर के अंदर आने वाले हाईवे व सड़कों के चौराहे अपनी भव्यता से आने वालों का ध्यान आकर्षित करेंगे।

  • प्रकाश पथ के लिए इन मार्गों पर लगेंगी लाइटें

पुराने शहर में अधिकांश मार्गों पर प्रकाश पथ के लाइटें लगी हुई हैं। पालिका के सीमा विस्तार में शामिल क्षेत्र मंडावर रोड, किरतपुर रोड, स्टेशन चौराहे से आदमपुर रोड, नगीना रोड, बैराज मार्ग आदि पर लाइटें लगेंगी। ताकि सूर्यदेव के छिपने के उपरांत लाइटें राहगीरों के मार्ग में रोशनी रखे।

वर्जन
100 दिन विशेष अभियान में पालिका में सुंदरीकरण, सड़क किनारे लाइटें, चौराहों पर साज-सज्जा, डिजिटल लाइट, सड़कों पर प्राथमिकता के आधार डिवाइडर का निर्माण कराया जाएगा। शहर के इंदिरा पार्क सहित अन्य छोटे पार्कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। हरियाली को छायादार व फलदार पौधरोपण भी किया जाएगा।