
देहरादून big news today
उत्तराखंड में एनडी तिवारी, बीसी खंडूड़ी, विजय बहुगुणा और हरीश रावत के सामने उपचुनाव की चुनौती आई। अब सीएम धामी के सामने यह चुनौती है।
चंपावत विधानसभा सीट से कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के साथ ही सबकी निगाहें अब आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव पर लगी है। साफ है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस सीट पर चुनाव लड़ेंगे। यह भी सच है कि राज्य में मुख्यमंत्रियों के उपचुनावों का इतिहास जीत का रहा है, लेकिन विधानसभा चुनाव में हार के दर्द से अभी पूरी तरह बाहर नहीं निकली कांग्रेस उपचुनाव की जंग पूरी शिद्दत के साथ लड़ना चाहती है।
इसी पर मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि इसका फ़ैसला लेने का अधिकार मेरा नहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष , नेता प्रतिपक्ष और पार्टी हाईकमान को ये निर्णय लेना है प्रीतम सिंह ने कहा कि लेकिन में चाहता हूँ कोई बड़ा चेहरा उपचुनाव लड़े ताकि हम आगामी 24-25 की आधारशिला मज़बूती से रख सके ।हरीश रावत के चंपावत से उपचुनाव में खड़े होने के सवाल पर प्रीतम सिंह बोले कि वो भी हो सकते है क्यूँकि सांसद रहे है वो कुमाऊँ से और कांग्रेस में उनसे बड़ा ना कोई नेता है ना कोई चेहरा है ।