सीएम धामी ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश: जन शिकायतों के तुरंत समाधान के साथ ही पूरा रिकॉर्ड कराएंगे उपलब्ध 

Uttarakhand


देहरादून बिग न्यूज़ टुडे

सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में सीएम धामी के पास लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जन शिकायतों का शीघ्र समाधान करेंगे। जन शिकायतों का समुचित रिकॉर्ड रखेंगे। यह ब्योरा उपलब्ध कराएंगे कि कितनी शिकायतों का निपटारा हुआ। जन शिकायतों का लगातार फॉलोअप करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने आगंतुकों को हर संभव सहायता के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है।

सीएम धामी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया कि ब्लॉक स्तर की समस्याओं का भी निराकरण ब्लॉक स्तर पर और ज़िले की समस्याओं का निराकरण ज़िला स्तर पर होना चाहिए