
देहरादून बिग न्यूज़ टुडे रिपोर्ट-: फ़ैज़ान खान
आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मौसम ने फिर से बदली करवट झमाझम बारिश के साथ मौसम ने बदला अपना मिज़ाज मैदानी इलाक़ों में कही कही हल्की से मध्यम बारिश और कही कही धूप भी खिली रही तो वही पहाड़ी इलाक़ों में भी बारिश और धूप छायी रही।
मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 23 के बाद फिर बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया था।
हालांकि जाते-जाते होने वाली बारिश से कुछ देर के लिए ठंड में इजाफा हो सकता है।
यह सर्दियों की आखिरी बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है। इसके बाद मौसम में गर्मी बढ़ने का अनुमान है
जबकि अभी बारिश थमने के बाद बादलों के बीच कहीं-कहीं धूप निकली हुई है। हालांकि ठंड में इजाफा हो सकता है।


