उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख हुई घोषित

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। उत्तराखंड बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह और इंटर की परीक्षाएं दोपहर की पाली में होंगी। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैलतक चलेंगी। परीक्षाएं दो पालियों में होगी।
सुबह की पाली सुबह आठ बजे और दोपहर की पाली दो बजे से शुरू होगी।  शिक्षा निदेशक के मुताबिक हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को सुबह 7.30 बजे तक और इंटरमीडिएट के छात्रों को 1.30 बजे तक अपने कक्ष में पहुंचना होगा। हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को सुबह 7.45 बजे से आठ बजे तक और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को दोपहर 1.45 बजे से दो बजे तक प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसके अलावा दृष्टि दिव्यांग, शारीरिक रूप से दिव्यांग छात्र-छात्राओं का दो घंटे का पेपत 2.40 घंटे और तीन घंटे का पेपर चार घंटे का होगा। 28 मार्च से एक अप्रैल तक लगातार परीक्षाएं होंगी। इसके बाद दो और तीन अप्रैल को अवकाश है। इसके बाद चार अप्रैल से नौ अप्रैल तक, उसके बाद 11 अप्रैल से 13 तक लगातार पेपर होंगे, फिर दो दिन के अवकाश के बाद 16 अप्रैल और फिर 18 अप्रैल को परीक्षाएं होंगी। सैंपल पेपर के आधार पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के लिए टर्म-2 की परीक्षा का एलान कर दिया है। ऐसे में बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। बीते एक महीने में बोर्ड की ओर से जारी किए गए सैंपल पेपर के आधार पर ही स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है। जिससे परीक्षा में छात्रों को मदद मिल सके।