Election Update: कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद कई सीटों पर बगावती तेवर के बाद टिकट बदले जाने की चर्चाएं ! आर्येन्द्र शर्मा को लेकर भी भारी विरोध

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टुडे: कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद कई सीटों पर लगातार बगावती तेवर सामने आ रहे हैं। कांग्रेस आलाकमान पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। इस बीच इस बात के संकेत भी आने लगे हैं कि कांग्रेस छह विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल सकती है। जिन सीटों पर टिकट बदले जाने की चर्चाएं हैं, उनमें रामनगर सीट भी बताई जा रही है, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को प्रत्याशी बनाया गया है। रावत इस सीट पर नामांकन करने का एलान कर चुके हैं। लेकिन सीट पर टिकट के दावेदार रणजीत रावत के बगावती तेवरों के बाद रामनगर में प्रत्याशी बदलने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अटकलें हैं कि हरीश रावत को हरिद्वार ग्रामीण से प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इस सीट पर कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। हालांकि एक पहलू ये भी है कि एक बयान में हरीश रावत किसी सीट पर कोई बदलाव की संभावना से इंकार कर चुके हैं।

देहरादून जिले की सहसपुर विधानसभा सीट पर भी प्रत्याशी को लेकर बदले जाने की अटकलें पार्टी के अंदर होने लगीं हैं। कांग्रेस ने सहसपुर से आर्येन्द्र शर्मा को टिकट दिया है। आर्येन्द्र शर्मा पूर्व सीएम एनडी तिवारी के ओएसडी रह चुके हैं।

फोटो: बगावती तेवर, मंथन करते हुए लक्ष्मी अग्रवाल, पीके अग्रवाल, गुलज़ार एवं अन्य

शर्मा को लेकर पार्टी में विरोध हो रहा है। लक्ष्मी अग्रवाल,गुलज़ार अहमद, आज़ाद अली, सहित करीब आधा दर्जन लोग टिकट की दावेदारी में थे वे सभी एक जुट होकर आर्येन्द्र शर्मा को टिकट मिलने का विरोध कर रहे हैं।