
Big News Today
थाना कोतवाली कैंट जनपद देहरादून
दिनांक 12/01/2022
5.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद मैं मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाए जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट महोदय द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना कोतवाली कैंट क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराव , नशा तस्करों के विरुद्ध टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत दिनांक 11/1/2022 को थाना कोतवाली कैंट क्षेत्र से 5.10 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए अभियुक्त विशाल रावत पुत्र उदय सिंह निवासी 149 प्रियदर्शनी एनक्लेव GMS थाना वसंत विहार उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कैंट पर धारा 8/21 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त
1- विशाल रावत पुत्र उदय सिंह निवासी 149 प्रियदर्शनी एनक्लेव GMS थाना वसंत विहार उम्र 22 वर्ष
पुलिस टीम
1–उपनिरीक्षक धनीराम पुरोहित चौकी प्रभारी पंडित वाणी
2-कानि0 961सुभाष चंद्र
3-कानि0 1251 हर्षवर्धन


