देहरादून के इस चर्चित उधोगपति के ख़िलाफ़ जालसाज़ी का हुआ मुक़दमा दर्ज पढ़िए

Uttarakhand


देहरादून ( बिग न्यूज़ टुडे)

दून के चर्चित उधोगपति व रियल एस्टेट कारोबारी सुधीर विंडलास के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और जालसाज़ी के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया गया है । आरोप ये है कि सुधीर ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर जोहड़ी गाँव स्थित बीस बीघा ज़मीन को फ़र्ज़ी दस्तावेज़ो के आधार पर क़ब्ज़ा लिया है । ज़मीन के मालिक ने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी।
एसआईटी की जाँच में विंडलास दोषी पाए गए थे लेकिन मुक़दमा दर्ज नही हो पाया था अब पुलिस कप्तान के आदेश पर राजपुर थाना पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक़ संजय सिंह निवासी वसंत विहार ने पुलिस कप्तान को शिकायतव की थी संजय सिंह के अनुसार उनकी माता ओमवती व उनके नाम पर जोहड़ी गाँव में क़रीब बीस बीघा ज़मीन है जिसपर सुधीर विंडलास की नज़र थी 2010 में विंडलास ने संजय से कहा था कि ये ज़मीन उसे बेच दो वरना वह क़ब्ज़ा कर लेगा लेकिन संजय ने माना कर दिया। एसएसपी जन्मेय खंडूरी ने एसआईटी की जाँच के आधार पर मुक़दमा दर्ज करने के आदेश दिए है।