
देहरादून Big News Today

आम आदमी पार्टी के सीएम अरविंद केजरीवाल की जनसभा को लेकर कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने ‘’बिग न्यूज़ टुडे’’ से बात करते हुए कहा केजरीवाल इस देश के सबसे बड़े ठग है वो लोकपाल के नाम पर दिल्ली की सत्ता पर बैठे और दिल्ली की जनता को ठगने का काम किया और वहाँ की जनता को ना रोज़गार दे पाए ना भत्ता दे पाए ना वहाँ की महिलाओं को एक हज़ार रुपए दे पाए। और वो उत्तराखंड आकर यहाँ की युवा और महिलाओं की क़ीमत लगा रहे है बेरोज़गारी भत्ता देने की बात कर रहे है प्रति माह एक हज़ार रुपए देने की बात कर रहे है एक लाख नोकरी देने की बात कर रहे है दिल्ली में 200 यूनिट दे रहे है और यहाँ 300 यूनिट बिजली देने की बात कर रहे।