देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: आज देहरादून मे कैंट विधान सभा मे श्री नित्यानन्द स्वामी जनसेवा समिति के तत्वावधान मे समाज सेवी व भाजपा नेता सिद्धार्थ बंसल के द्वारा एक निशुल्क हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे वेलमेड हॉस्पिटल, डॉक्टर गौरव संजय, कीप स्माइलिंग डेंटल क्लीनिक के अनुभवी डाक्टरों ने अपनी सेवाएं दी।उनकी टीम द्वारा सभी की निशुल्क जांच की गई एवं कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया । उसमे हार्ट (ह्रदय) की जांच व ईसीजी कीया गया,हड्डी संबंधित रोगों की जांच, महिला एवं बाल रोग संबंधित जांच,आखों की जांच,दांतों की जांच,शुगर जांच व बी पी की जांच,नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञो द्वारा विभिन्न रोगों की जांच निशुल्क की गई।

शिविर मे कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु टीकाकरण किया गया। यह कैम्प सुबह 10 बजे से शुरू हो शाम तक चला जिसमे बड़ी भारी संख्या में क्षेत्र की जनता ने लाभ उठाया व अनुभवी डाक्टरों की टीम से जाँच कराई। लगभग 300 लोगों की जांच की गई एवं कोरोना टीकाकरण लगभग 100 लोगों का हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष आरके बक्शी, स्थानीय पार्षद अनिता सिंह ,मीनाक्षी मौर्य, रजनी देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल , समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना शर्मा ,राहुल अग्रवाल ,केपी सिंह ,गीतिका शर्मा, विनायक शर्मा, दीपक चौहान, अभय, वैभव ,आरुषि ,प्रदीप दुगगल ,विजय मलिक ,रोहित मौर्य , निधि , नवज्योति ,शोभा और अभिषेक शर्मा आदी ने सामुहिक रूप से की।भारी संख्या में क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


