देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड को बतौर निरीक्षण अधिकारी पासिंग आउट बैच के कैडेट्स को संबोधित करने हेतु देहरादून पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का शुक्रवार को देहरादून स्थित जीटीसी हेलीपैड पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रपति महोदय का स्वागत एवं अभिनंदन किया| इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल सहित पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं मुख्य सचिव मौजूद थे.

