सत्र से पहले तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने किया औचक निरीक्षण

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडेl शीतकालीन सत्र से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा परिसर के अंदर स्वच्छता एवं सुरक्षा को लेकर औचक निरीक्षण किया l
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि सत्र से पहले तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को लेकर निरीक्षण किया गया ताकि सत्र संचालन को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो l विधानसभा अध्यक्ष ने देहरादून स्थित विधानसभा परिसर में औचक निरीक्षण किया जिसमें स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर उन्होंने बारीकी से जानकारी प्राप्त की l

अग्रवाल ने विधानसभा परिसर के अंदर स्वच्छता को लेकर असंतोष भी व्यक्त किया और कहा कि प्रत्येक कार्मिक एवं बाहर से आने वाले आगुंतको का कर्तव्य है कि वह विधानसभा को स्वच्छ बनाए रखें| उन्होंने सुरक्षा संबंधित बाउंड्री वाल के ऊपर लगी हुई कटीली तारों को दुरुस्त करने के लिए सचिव विधानसभा को आवश्यक निर्देश दिए एवं राज्य संपत्ति विभाग को भी सुरक्षा की दृष्टि से विधानसभा की दीवार के ऊपर लगी हुई कटीली तारों को दुरुस्त करने के लिए कहाl
इस अवसर पर विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, नरेंद्र सिंह रावत, सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद , उपसचिव चंद्रमोहन गोस्वामी आदि अधिकारीगण उपस्थित थे l