
देहरादून ( बिग न्यूज टुडे ब्यूरो )
इसमें कोई संदेह नहीं कि राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में अवस्थापना विकास के कई बड़े काम सरकारें करती रही हैं…लेकिन कभी-कभी किसी परियोजना के निर्माण में और उसके फंक्शन में आऩे में इतना लंबा समय लग जाता है कि आश्चर्य भी होता है…ऐसी ही एक उत्तराखंड की बहुत ही शानदार और गौरवशाली परियोजना है हिमालयन कल्चरल सेंटर, जोकि गढ़ीकैंट में पर्यटन विकास परिषद के पास बनकर तैयार हुआ है… करीब 50 करोड़ से अधिक की लागत वाले इस हिमालयन कल्चरल सेंटर में एक बड़ी दर्शक संख्या वाला ऑ़डिटोरियम, ओपन थियेटर, पुस्तकालय, राज्य की कला एवं संस्कृति के ईतिहास को संजोकर रखने के लिए संग्राहलय और कांफ्रेंस हॉल जैसे निर्माण किया गए हैं। देश की प्रमुख सरकारी क्षेत्र की निर्माणकर्ता कंपनी एनबीसीसी ने इस प्रोजेक्ट को तैयार किया है…लेकिन ये हिमालयन कल्चरल सेंटर कब अपने फंक्शन में आएगा ये अभी एक प्रश्न ही बना हुआ है।

13वें वित्त आयोग से मंजूर हुए इस प्रोजेक्ट पर वर्ष 2015-16 में निर्माण कार्य शुरु किया गया था…इसको लेकर जब हमने संस्कृति निदेशालय की निदेशक सुश्री बीना भट्ट से जानकारी चाही तो उऩका कहना था कि हिमालयन कल्चरल सेंटर का जल्दी ही काम पूरा होकर फंक्शन में आ जाएगा,इससे अधिक जानकारी वे एक-दो दिन में बताएँगी। विभागीय मंत्री सतपाल महाराज की मीडिया टीम से भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई। संस्कृति विभाग के सचिव एचसी सेमवाल से भी संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है। इस मामले में किसी भी स्तर पर विस्तृत एवं स्पष्ट जानकारी मिलने पर उसको भी प्रकाशित करके पाठकों तक पहुंचाया जाएगा।

लेकिन इतना जरुर है कि हिमालयन कल्चरल सेंटर उत्तराखंड की कला, लोक और संस्कृति को सहेजने, संरक्षित करने और प्रदर्शित करने का एक बहुत सुंदर और महत्वपूर्ण केंद्र होगा। इस सेंटर की बनावट भी ना सिर्फ लोक कलाकारों, साहित्यकारों , स्थानीय निवासियों को बल्कि पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी। देखना होगा कि ये केंद्र कब फंक्शन में आता है।

