केजरीवाल के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

Dehradun Haridwar Uttarakhand


हरिद्वार/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार के परशुराम चौक से शंकर आश्रम चौक तक विशाल रोड शो में हिस्सा लिया। आप के इस रोड शो आज मौजूद भीड़ ने दिखा दिया आप उत्तराखंड में बेहतर विकल्प के तौर पर उभर रही है। रोड शो में हर तरफ तिरंगा लिए युवा, महिलाएं मौजूद रही। आप के इस रोड शो में भारी जनसैलाब मौजूद था जिन्होंने अरविंद केजरीवाल और कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में इस रोड शो में हिस्सा लिया। सीएम केजरीवाल ने रोड शो के दौरान मौजूद हरिद्वार की जनता को प्रणाम किया और उनका अभिवादन किया। आप के इस जनसैलाब में मातृ शक्ति, युवा ज्यादा तादात में मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने रोड शो के दौरान ही रथ से जनसभा को संबोधित किया।
अरविंद केजरीवाल ने भारत माता की जय का उदघोष और इंकलाब जिंदाबाद से अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी की लहर है, इन 21 सालों में बीजेपी, कांग्रेस को आप लोगों ने कई मौके दिए। आज मैं उत्तराखंड की जनता से अपील करता हूं एक अवसर आम आदमी पार्टी को दो फिर सबको भूल जाओगे। आज आप ही विकास की बात करती है। हमने दिल्ली में कर के दिखाया है। अब देवभूमि में विकास होगा। बीजेपी, कांग्रेस ने कभी कहा आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनवाएंगे, अच्छे अस्पताल बनाएंगे, रोजगार देंगे, दिल्ली में कर के दिखाया अब देवभूमि में सब संभव किया जायेगा।  इसके बाद सीएम केजरीवाल ने होटल रेडिसन में पूरे प्रदेश से आए विधानसभा प्रभारियों की बैठक ली और आगामी चुनावों को देखते हुए रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान विधानसभा प्रभारियों ने भी अपनी अपनी विधानसभा सीटों में आप के चुनावों को लेकर तैयारियां को सीएम केजरीवाल से साझा की। आप के पूरे 70 विधानसभाओं से प्रभारी इस मीटिंग में मौजूद रहे।