86 वर्षीय दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने कोरोना की बूस्टर डोज लगवाई

Bollywood Entertainment


देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 86 वर्षीय दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने कोरोना की बूस्टर डोज लगवा ली है। इसके साथ ही उन्होंने सभी से बूस्टर डोज लगवाने की अपील भी की है। अभिनेता ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह बूस्टर डोज लगवाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके साथ लोकल अथॉरिटीज और डॉक्टर्स की टीम भी नजर आ रही है। वीडियो के साथ एक्टर ने लिखा- दोस्तों विनती है, बूस्टर डोज जरूर लें। वीडियो में धर्मेंद्र कहेृ रहे हैं- बूस्टर ले रहा हूँ, बूस्टर। सबको लेना चाहिए। दर्द भी नहीं हुआ। धर्मेंद्र ने वैक्सीन लगाने वाली नर्स के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया। साथ ही यह भी कहा कि मास्क भी लगाना चाहिए।