टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से मात दे दी है. उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जयपुर के स्वाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 165 रनों के टारगेट को 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी अपने पहले टेस्ट में पास हो गई है. कप्तान रोहित ने मैच में शानदार पारी खेली. उन्होंने 48 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 62 रन की पारी खेली. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 164 रन बनाए. मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन ने अर्धशतक लगाया. सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा.


