40% महिलाओं को 2022 के चुनाव में प्रतिनिधित्व को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत को दिया ज्ञापन

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़: कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को 40% महिलाओं को 2022 के चुनाव में प्रतिनिधित्व मिले इसको लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन दिया जिसमें महिलाओं ने पुरजोर पैरवी करते हुए कहा कि इस उत्तराखंड को बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका है यहां महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए
महानगर अध्यक्ष कमलेश रमन के पक्ष में महिला पदाधिकारियों ने वरिष्ठ नेताओं से मांग की की 20 राजपुर विधानसभा से मजबूत प्रत्याशी के रूप में वर्षों से संगठन की मजबूती के लिए वह जनता के बीच में लगातार संघर्ष करती आ रही है और चिर परिचित चेहरा है इसलिए राजपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कमलेश रमन को मौका दिया जाए सभी पदाधिकारियों ने शीर्ष नेतृत्व को आश्वस्त किया की सभी महिलाएं पुरजोर मेहनत के साथ राजपुर विधानसभा में विजय प्राप्त करेगी यदि कमलेश रमन को प्रत्याशी बनाया गया तो ,
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता आरती रतूड़ी, विमला मनास प्रदेश उपाध्यक्ष, नजमा खान ,प्रियंका भंडारी ,चंद्रकला नेगी ,अनुराधा तिवारी, साधना तिवारी ,मोहन काला ,अनूप पासी ,अमन उज्जैन ,सुशीला शर्मा ,जया गुलानी पुष्पा, रामप्यारी देवी, ममता ,मौजूद रहे